- मनमानी पर लगाया अंकुश

LUCKNOW:सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर ज्यादा होमगार्ड तैनात करने की परंपरा को राज्य सरकार ने खत्म करने का फैसला लेते हुए केवल 16 होमगार्ड की तैनाती किए जाने का फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा की गहन समीक्षा के बाद इसमें बदलाव किया गया है। इससे मनमाने तरीके से ज्यादा संख्या में होमगार्ड तैनात करने पर अंकुश लग सकेगा, साथ ही फिजूलखर्ची पर भी रोक लगायी जा सकेगी। शासन ने इस बाबत कमांडेंट जनरल होमगार्ड को निर्देश दिए हैं।

डीजी होमगार्ड ने उठाया था मामला

दरअसल, होमगार्ड के कमांडेंट जनरल आलोक प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर एक समान निश्चित संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग की थी जिस पर शासन ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा के लिए प्रति आठ घंटे की ड्यूटी पर चार होमगा‌र्ड्स तथा एक होमगा‌र्ड्स रिलीवर के रूप में तैनात किये जाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन को छोड़कर उनके नियंत्रणाधीन अन्य अधिकारियों/अनुभागों में दो-दो होमगा‌र्ड्स स्वयंसेवकों को तैनात किए जाने एवं उनके ड्यूटी भत्तों का भुगतान होमगार्ड विभाग द्वारा किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

इतने होमगार्ड थे तैनात

अखिलेश यादव- 32

मायावती- 21

कल्याण सिंह- 16

राजनाथ सिंह- 12

मुलायम सिंह यादव- 24

नारायण दत्त तिवारी- 20