यूनिवर्सिटी के खाते से रिजेक्टेड चेक के जरिए की गई थी 22 करोड़ से अधिक की हेराफेरी

ALLAHABAD: रिजेक्टेड चेक को क्लीयर करके 23 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने वाले एक्सिस बैंक के पूर्व सेल्स मैनेजर कमाल एहसान को कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को बैंक रोड से गिरफ्तार कर लिया। करीब एक साल पहले सामने आए इस मामले में सेल्स मैनेजर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से गायब थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ आलोक मिश्रा टीम के साथ खुद लगे हुए थे। गिरफ्तार पूर्व सेल्स मैनेजर करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर का रहने वाला है। उसे इसी साल जनवरी में बैंक प्रबंधन ने आरोपों की पुष्टि होने के बाद सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से वह गायब चल रहा था। पुलिस के अनुसार इस दौरान वह अपने ठिकाने लगातार बदलता रहा ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। इस चक्कर में उसने काफी वक्त मध्य प्रदेश के जिलों में बिताया है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा। इस मामले का आरोपी शुआट्स का पूर्व एकाउंटेंट राजेश कुमार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

कैसे की थी हेराफेरी

कमाल एहसान और शुआट्स के तत्कालीन एकाउंटेंड राजेश कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एक्सिस बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट योगेश बाजपेई ने पांच मई 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी

आरोप था कि दोनों ने मिलीभगत करके शियाट्स के खाते से मार्च 2013 से नवंबर 2016 के बीच 22 करोड़ 39 लाख 64 हजार 118 रुपये अवैध ढंग से निकाल लिए

पूरे पैसे उन चेक नंबर के जरिए किए गए थे जिन्हें शुआट्स प्रबंधन ने छोटी-मोटी गड़बड़ी के बाद कैंसिल कर दिया था

पैसा ट्रांसफर करने के लिए कई फर्जी खाते खोले गए

ये खाते राजेश व कमाल के परिजन और रिश्तेदारों के नाम खोले गए

बैंक ने इस मामले में जांच के लिए एक हाई पॉवर कमेटी का गठन किया था

जांच में गबन का आरोप दोनों पर सही पाया गया

जनवरी 2017 में कमाल को निलंबित कर दिया गया था

पूरे मामले की जांच स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम एसआइटी कर रही है

कमीशन से खरीद ली लग्जरी कारें

कमाल ने बताया कि उसे करीब दो करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर मिले

इस पैसे से उसने सबसे पहले 40 लाख की ऑडी, एक होंडा सिटी कार के अलावा आठ लाख की बाइक हार्ली डेविडसन खरीदी

इसके अलावा इंवेस्टमेंट के लिहाज से करेली में दो व नैनी में एक अलीशान मकान बनवाया

हेराफेरी का खुलासा कॉलेज से हुआ तो डर मारे में उसने सबसे पहले कार और बाइक बेच दी

इसके बाद 28 लाख रुपये एक्सिस बैंक के खाते में जमा कर दिए

कमाल का आरोप है कि उसके खाते से पैसा निकाल लिया गया

पुलिस को विवेचना में यह भी पता चला है कि रकम को दूसरे के खाते में ट्रांसफर करने के लिए कमाल ने तीन फर्जी खाते खोले थे

कमाल के साथ इस हेराफेरी में शामिल दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द उन्हें भी दबोच लिया जाएगा।

आलोक मिश्रा, सीओ