शनिवार रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर के परीक्षा फार्म

आगरा। डॉ। भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा स्टूडेंट की समस्या को देखते हुए ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर के परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब इन स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म शनिवार रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे।

काफी स्टूडेंट्स रह गए थे वंचित

ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर के बीए, बीएसी और बीकॉम स्टूडेंट के परीक्षा फार्म शुक्रवार रात 12 बजे तक भरे जाने थे, इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद किया जाना था, लेकिन शुक्रवार शाम रात तक सैकड़ों स्टूडेंट के परीक्षा फार्म अपलोड नहीं हो सके। जिसके चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला लिया, कि फॉर्म भरने का समय बढ़ा दिया जाए।

कॉलेज वाले कर रहे सत्यापन

ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर के जो स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं, उनके अंकपत्रों का सत्यापन कॉलेज संचालकों द्वारा ही किया जा रहा है। कॉलेज वालों के पास जिन स्टूडेंट का डाटा है, उनसे ही सत्यापन करके दिया जा रहा है।

वर्जन

ग्रेजुएशन रेग्युलर सेकेंड व थर्ड ईयर के स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म अब शनिवार रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। कोई भी स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित न रह जाए, इसके लिए यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है।

डॉ। मनोज श्रीवास्तव, पीआरओ डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी