Facebook's billion user day
सोशल साइट्स फेसबुक ने यूजर्स को वो आंकड़ा छू लिया है, जिसे कभी सोचा नहीं गया। जुकरबर्ग ने बताया कि, अभी तक जब कंपनी अपने फाइनेंशियल पर बात करती है, तो कुछ एवरेज नंबर्स ही दिखाई पड़ते थे। लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया। जुकरबर्ग बताते हैं कि, ऐसा पहली बार हुआ जब हम इस माइलस्टोन तक पहुंच गए। और यह पूरी दुनिया से जुड़ने का अच्छा संकेत है। हालांकि फेसबुक इसे बिलियन यूजर्स डे के तौर पर मान रही है। क्योंकि आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ, जब 1 दिन में 1 अरब यूजर्स ने फेसबुक चलाया हो।

5 में से 1 बार फेसबुक जरूर खोलंगे
वहीं एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि, मोबाइल यूजर्स जब कभी भी फोन इस्तेमाल करते हैं, तो उनमे से 5 में से 1 बार फेसबुक जरूर खोलते हैं। इसके अलावा यह सोशल नेटवर्क कितना पॉपुलर होता जा रहा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, स्मार्टफोन यूजर्स 1/5वां भाग फेसबुक पर खर्च करते हैं। यही नहीं कुछ यूजर्स तो 1 दिन में दर्जनों बार लॉग-इन करते हैं।

मार्डन दुनिया की कराती है पहचान
इस मौके पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि, हमारी कम्यूनिटी जिस तरह से प्रोग्रेस कर रही है, उसे देखते हुए काफी प्राउड फील हो रहा है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर इंसान अपने मन की बात लोगों तक पहुंचा सकता है। इसके अलावा दुनिया में होने वाले चेंजेस की पहचान कराना भी हमारा मकसद है। हालांकि इस अवसर पर जुकरबर्ग ने अपने सभी यूजर्स को धन्यवाद भी किया।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk