- कैंट पुलिस ने डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को किया अरेस्टेड

- ATM में घुसकर चोरी से लोगों की कार्ड डिटेल जानकर हवाई व रेलवे टिकट कराता था बुक

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

एक ऐसा शातिर जो भीड़ का फायदा उठाकर पहले तो आपके साथ एटीएम सेंटर में घुस जाता था और चोरी से आपका पिन और कार्ड डिटेल जान लेता था। इसके बाद या तो आपके खाते से प्लेन और ट्रेन की टिकट बुक कराके ऐश करता था या फिर दूसरों की टिकट करने के बाद इसके जरिए अपना धंधा भी चलाता था। हालांकि शातिर को कैंट पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया।

सूचना पर हुई कार्रवाई

कैंट इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने फोर्स के साथ खरबूजा शहीद मार्ग से शिवपुर निवासी अनिरुद्ध को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला। जिसके जरिए वह दूसरों के बैंक खाते से रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करता था। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि साइबर सेल की टीम के साथ घेरेबंदी में पकड़ा गया अनिरुद्ध शातिर है। वह बैंक व एटीएम की लाइन में खड़े लोगों के पीछे खड़ा होकर उनके बैंक खाते से संबंधित डेबिट कार्ड का सीरियल नंबर व पिनकोड जान लेता था। उसके बाद ऑनलाइन उनके खाते से अपने बैंक खाते में रुपये जमा करता था। गिरफ्तार साइबर ठग उन रुपयों से रेल व हवाई जहाज के टिकट बुक करके खूब मजा लेता था। इसके साथ ही अनिरुद्ध मोबाइल नंबर रिचार्ज करने का भी धंधा करता था। बीते दिनों इसने कैंट थाना क्षेत्र निवासी अजहर के बैंक खाते में मौजूद क्8 हजार रुपये से रेलवे टिकट बुक कराए थे। इलाके में लोग इसे टिकट बुकिंग करने वाले युवक के रूप में जानते हैं। इसने रामनगर के भी एक शख्स के बैंक खाते का नंबर जानकर ई टिकट बुक कराया था।