-कमिश्नर ने बीज विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी दिया आदेश

-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 12 मई को नकली बीज देने की न्यूज को किया था प्रकाशित

<-कमिश्नर ने बीज विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी दिया आदेश

-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने क्ख् मई को नकली बीज देने की न्यूज को किया था प्रकाशित

BAREILLY: BAREILLY: किसान को खीरे की फसल का नकली बीज बेचने वाले पंजाब बीज भंडार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। किसान मिसरयार खान की शिकायत पर कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर को ऑफिस में बुलाया और दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। कमिश्नर के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने दुकान पर जाकर अन्य बीजों का सैंपल भरा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने किसान को नकली बीज देने की न्यूज क्ख् मई को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

नकली बीज से खेत में नहीं आयी थी फसल

पचदौरा दोहरी भोजीपुरा निवासी मिसरयार खां ने कमिश्नर से ट्यूजडे शिकायत की कि उन्होंने कोहाड़ापीर स्थित पंजाब बीज भण्डार से जनवरी ख्0क्7 में खीरे की फसल का बीज लिया था। दुकानदार ने उन्हें सेमिनन कंपनी का हाइब्रिड वैराइटी का बीज दिया था। उन्होंने खेत में बीज बोया, लेकिन कोई फसल नहीं आयी। जब दुकानदार से शिकायत की तो उनके साथ अभद्रता की गई। उन्होंने बताया कि कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ने खेत में जाकर देखा तो बीज नकली बताया था। कमिश्नर ने ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर को निर्देश दिए कि वह पूरे मंडल में चेकिंग कराएं। कहीं भी नकली और अधोमानक बीज की बिक्री नहीं होनी चाहिए। किसानों को बीज के लिए अवेयर भी करें।