- बैंक ने 71 हजार किसानों का डाटा किया फीड

BAREILLY:

शासन के किसान लोन माफी योजना के तहत जिले के 1,42,000 किसानों के कर्ज माफ होने हैं। जिले के करीब 71 हजार लाभार्थी किसानों का डाटा बैंक ने फ्राइडे तक फीड भी कर दिया था। 22 जुलाई रात 12 बजे तक डाटा फीड किये जा सकते हैं। उसके बाद वेबसाइट ब्लॉक हो जाएगी। बीओबी लीड बैंक के मैनेजर ओपी वडेरा ने बताया के जिनके डाटा फीड होंगे उन्हें पहले लाभ मिल पाएगा। बाकी लोगों को सेकेंड फेज में ही लाभ मिल पाएगा। डाटा फीड करने में आधार नम्बर का भी ऑप्शन आ रहा है। लेकिन बिना आधार के भी डाटा फीड हो जा रहे हैं, लेकिन किसानों को चाहिए ही अपना आधार नम्बर जल्द जमा कर कर दें। ताकि, कर्ज माफी में उनको फ‌र्स्ट प्रियॉरटी पर योजना का लाभ मिल सके।

हेल्पलाइन से मिलेगा समस्या का समाधान

किसानों की सुविधा के लिए फ्राइडे को हेल्प लाइन की सुविधा शुरू की गई। डीएम आर विक्रम सिंह ने बताया की जिले के लघु एवं सीमांत किसानों के लोन माफी की समस्या के समाधान के लिए जिले तथा तहसील मुख्यालयों पर कन्ट्रोल रुम की खोल दिये गये है। यह कन्ट्रोल रुम रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेंगे। यदि किसी किसान को कोई समस्या या योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी हैं, तो हेल्प लाइन की मदद से समस्या का समाधान करा सकते हैं।

हेल्प लाइन नम्बर

- कलेक्ट्रेट एवं तहसील बरेली 0581-2473303

- बहेड़ी 05822-222584

- आंवला 05823-232048

- नवाबगंज 05825-226548

- फरीदपुर 05821-224501

- मीरगंज 0581-2565220

- टोल फ्री नम्बर 18001803690