विधायक-कमिश्नर ने दिया 14 किसानों को चेक

Meerut। लोहियानगर, गंगानगर व वेदव्यासपुरी के किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर (मुआवजा) का भुगतान शुरू हो गया है। शनिवार को भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर और कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने तीनों योजनाओं के 14 किसानों को चेक दिए। इस मौके पर एमडीए वीसी साहब सिंह, सचिव राजकुमार, वित्त नियंत्रक वसी मोहम्मद, तहसीलदार व अर्जन अनुभाग के प्रभारी मनोज कुमार सिंह, किसान प्रतिनिधियों में तेजपाल सिंह, हरविंदर सिंह, सुरेंद्र भड़ाना, पोपीन आदि मौजूद रहे। चेक पाने की खुशी में किसानों ने कमिश्नर व विधायक पर फूल बरसाए।

पॉवर हाउस के विरोध में हंगामा

जागृति विहार एक्सटेंशन में बन रहे पॉवर हाउस के विरोध में किसानों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया। आवास विकास और बिजली विभाग के आला अधिकारी ने उन्हें समझाया लेकिन किसान नहीं मानें। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और आला अधिकारियों ने विरोध के चलते काम रोक दिया।