2011 में हुई थी ज्वॉइनिंग
बिल्लियों को आपने या तो घर या जू में देखा होगा, लेकिन किसी बिल्ली को कभी रेलवे स्टेशन पर काम करते हुए नहीं देखा होगा। जी हां, पहली बार सुनने में यह वाकई अजीब लगता है लेकिन इंग्लैंड के एक रेलवे स्टेशन में फेलिक्स नाम की एक बिल्ली नौकरी करती है, इसके बदले उसे सैलरी भी दी जाती है। रिपोर्ट की मानें, तो यह बिल्ली 2011 में हडर्सफील्ड रेलवे स्टेशन पर काम करने आई थी, उस वक्त वह सिर्फ 9 हफ्ते की थी।  

क्या करती है काम
दरअसल इस फेलिक्स बिल्ली का काम चूहों को भगाना है। हडर्सफील्ड रेलवे स्टेशन पर कुछ सालों पहले चूहों का काफी आतंक था। ये चूहे कई महत्वूपर्ण फाइलों को कुतर डालते थे। ऐसे में स्टेशन प्रशासन ने पांच साल पहले एक बिल्ली पाली, जिसका काम चूहों को भगाना था और आज पूरा यॉर्कशायर स्टेशन चूहों के आतंक से मुक्त है। फेलिक्स बिल्ली ने अपने काम को काफी मेहनत और लगन से किया, इससे खुश होकर उसका प्रमोट करते हुए सीनियर पेस्ट कंट्रोलर का पद दिया गया है।

फेसबुक पर हुई पॉपुलर

फेलिक्स का अपना एक फेसबुक पेज है। जिस पर फेलिक्स की कई फोटोज अपलोड है। प्रमोशन मिलने के बाद फेलिक्स की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। उसे एक नई यूनिफॉर्म और बैच दिया गया है। फेसबुक पर इस बिल्ली के पहले 3,000 फैन थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 30,000 हो गई है।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk