- बगैर सूचना दिए मंगलपांडे नगर का पार्क कराया खाली

-आशियाना उजड़ता देख गरीबों ने किया हंगामा

- झुग्गी झोपडि़यों पर चला निगम का जेसीबी

मेरठ। नगर निगम की जेसीबी शनिवार को कहर बनकर टूटी। वषरें से एक पार्क में रह रहे गरीबों को बिना किसी पूर्व सूचना के उजाड़ने पहुंचे आला अफसरों ने कब्जामुक्त करा दिया। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं उनकी झोपड़ी में आग तक लग गई।

यह था मामला

तेजगढ़ी चौराहे पर सेंट्रल एक्साइज कार्यालय के पीछे मंगलपांडे नगर सेक्टर-1 स्थित एक पार्क में पिछले काफी समय से कुछ परिवार रह रहे हैं। आवास विकास के अधिकारियों के मुताबिक यह पार्क काफी समय पूर्व नगर निगम के सुपुर्द किया जा चुका है। वर्तमान समय में पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है। शनिवार को कमिश्नर के आदेश पर नगर निगम और आवास विकास के अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पार्क में अवैध रूप से रह रहे परिवारों को उजाड़ दिया।

झुग्गी झोपड़ी में लगाई आग

लोगों ने खुद ही अपनी झोपडि़यों में आग लगा दी और अधिकारियों के खिलाफ हंगामा कर दिया। अधिकारियों की सख्ती के सामने उनकी एक न चली और कुछ मिनटों में ही झुग्गियों को उजाड़ दिया गया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान निगम से सहायक अभियंता दिनेश वर्मा, जेई नीलम, संपत्ति अधिकारी दिनेश यादव, पटवारी राजकुमार और कंवरपाल सहित आवास विकास के दो इंजीनियर भी मौजूद रहे।

आज से फुटपाथ से हटेंगे होर्डिग

मेरठ। शहर की मुख्य सड़कों और फुटपाथ से वैध तथा अवैध समस्त होर्डिंग हटेंगे। यह अभियान 29 मई तक चलेगा। यह जानकारी संपत्ति अधिकारी दिनेश यादव ने दी।