PATNA CITY : अवैध शराब का बढ़ता कारोबार एवं पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज लोगों ने विरोध में बुधवार की शाम राजकीय राजमार्ग फ्0 को टेढ़ी पुल के पास जाम कर दिया। साथ ही रोड पर टायर और बांस-बल्ला जलाकर नारेबाजी की।

पुलिस बता रही आपसी विवाद

जाम की सूचना पाकर नदी थाना के एसएचओ व‌र्ल्डजीत कुमार और दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस के समक्ष शंभू पासवान, प्रतिमा देवी आदि ने कहा कि फतेहजामपुर में शराब की बिक्री हो रही है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस उनके द्वारा बताए ठिकाने पर गई, मगर कहीं शराब की बिक्री होते या शराब का भंडारण नहीं पाया गया। शराब के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला शराब का नहीं बल्कि दो पक्षों के बीच झगड़े का था।

फतेहजामपुर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी में एक पक्ष ने दूसरे पर शराब की अवैध बिक्री करने का आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया। मामले में कार्रवाई जारी है।

व‌र्ल्डजीत कुमार, एसएचओ, नदी थाना