गिरफ्तार किए गए शुआट्स के चारों बर्खास्त अधिकारियों ने दिया पुलिस को बयान

ALLAHABAD: 23 करोड़ रुपए के घोटाले में जेल भेजे गए शुआट्स के रजिस्ट्रार रॉबिन एल प्रसाद, वित्त नियंत्रक बरनवास दास, निदेशक फाइनेंस मैनेजमेंट स्टीफन दास व उप वित्त अधिकारी अजय डेविड लाल की गलती सिर्फ इतनी थी कि ये लोग अपने हेड के कहने पर बैंक से लाखों करोड़ों रुपए की रकम का लेन देन बिना चेक करते थे। इसकी पुष्टि गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में हुई है। यह खेल पिछले कई सालों से किया जा रहा था। इन लोगों ने कहा है कि ये सिर्फ बताई हुई रकम लेने ही बैंक जाते थे।

सामने आ रहे बड़े नाम

23 करोड़ रुपए के घोटाले की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं इसमें बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ में बताया कि वे बैंक से सिर्फ रकम लेने जाते थे, जिसका आदेश उन्हें उनके हेड देते थे। बैंक अधिकारियों और कुछ कर्मचारियों को इसके बदले में चढ़ावा भी मिलता था।

चारों अधिकारियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वे अपने हेड के कहने पर बैंक से बिना चेक के रकम लेने जाते थे। बैंक अधिकारी एक इशारे पर बिना चेक के लाखों करोड़ों की रकम दे देते थे।

अवधेश प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर, कर्नलगंज