-सोदाग जतरा से लौटकर शराब पीने के क्रम में हमला, तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज

-साथी ने जख्मी बाहा बिर्हा को पहुंचाया राज अस्पताल, चल रहा इलाज

RANCHI(23 Oct): तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर आर्मी जवान बाहा बिर्हा को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना रविवार रात करीब क्ख्.फ्0 बजे की है। जख्मी आर्मी जवान को स्कूटी से लेकर दोस्त सुनिल कच्छप मेन रोड स्थित राज अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है। सुनिल कच्छप के बयान पर तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मामले में पीएलएफआई नक्सलियों द्वारा गोली मारने की चर्चा है। हालांकि, आर्मी जवान आरोपियों को पहचानते हैं, लेकिन नाम नहीं पता।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, तुपुदाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू बांध टोली निवासी आर्मी जवान बाहा बिर्हा अपने तीन दोस्तों के बाद सोदाग जतरा देखने गया था। उसके साथ सुनिल कच्छप, रंजीत मिंज और ठाकुरगांव के अमर साथ में मौजूद थे। सभी स्कूटी और बाइक से जतरा में आयोजित ऑक्रेस्ट्रा देख रहे थे। उसी दौरान चितवादाग गांव के चार लड़के वहां पहुंचे और युवतियों से छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर चारों युवकों ने उनसे माफी मांगी और वहां से चले गए। ऑर्केस्ट्रा समाप्त होने के बाद आर्मी जवान बाहा बिर्हा समेत चारों दोस्त वहां से निकलकर सोदाग अखाड़ा के पास पहुंचे और शराब पीने लगे। इसबीच वही चारों लड़के दोबारा वहां पहुंचे और कहा तुमलोग हीरो बनकर माफी मंगवाते हो। यह कहते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। उसी दौरान उनमें से एक युवक ने कमर में खोंस कर रखी पिस्टल निकाली और तीन फाय¨रग कर दी। गोली बाहा बिर्हा की जांघ में लगी और फंस गई। फिर, दोस्त सुनिल कच्छप के सिर पर तान कर गोली चलाई, लेकिन मिसफायर हो गई। इसके बाद सभी अपराधी वहां से भाग निकले।