नाचेगा और गाएगा ये रोबोटिक फोन
दुनिया का पहला रोबोटिक मोबाइल फोन RoBoHon मार्केट में आ गया है। इस फोन का निर्माण एक जापान की कंपनी ने किया जिसे गुरुवार से बिक्री के लिए उतार दिया है। यह रोबोट मोबाइल फोन की तरह तो काम करेगा ही, साथ ही डासिंग और सिंगिंग भी करेगा। RoBoHon को बनाने का श्रेय Tomotaka Takahashi को जाता है जिन्होंने पहला एस्ट्रोनॉट रोबोट 'Kirobo' बनाया था। फिलहाल जापान के टोक्यो शहर में इस नए रोबोट मोबाइल की बिक्री के लिए नए-नए स्टोर खोले गए हैं।

जापान बेच रहा है पॉकेट साइज रोबोट,काम करेगा मोबाइल जैसा
चेहरा पहचानकर पुकारेगा नाम
यह रोबोटिक फोन एंड्रायड बेस्ड होगा। इसकी लंबाई 19.5 सेमी है जबकि इसका वजन 390 ग्राम होगा। इसे प्रोजेक्टर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिसमें कि वीडियो, फोटोज या मैप देख सकेंगे। इस फोन में कई एप्लीकेशंस भी मौजूद हैं। कंपनी की मानें तो फोन में लगा फ्रंट कैमरा यूजर्स के चेहरे को पहचानकर उसका नाम भी पुकार सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk