-कुछ राउंड में कम वोट मिले लेकिन नहीं रुकी बढ़त -जीत के बाद लगे जयश्री राम के नारे, निकला विजय जुलूस, BAREILLY: बीजेपी के विजयी मेयर उमेश गौतम ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी। एक बार बढ़त शुरू हुई तो 28 राउंड तक बढ़त जारी रही। कुछ राउंड पर बढ़त कुछ कम हुई, लेकिन दूसरे नंबर पर रहने वाले सपा प्रत्याशी डॉ। आईएस तोमर किसी भी राउंड में बढ़त नहीं ले सके। आखिरी कुछ राउंड में डॉ। आईएस तोमर को काफी वोट मिले, जिसके चलते उमेश गौतम की बढ़त कम हो गई। उमेश गौतम की जीत फाइनल होते ही मतगणना स्थल बरेली कॉलेज में जयश्रीराम और वीर बजरंगी के नारे गूंजने लगे। यही नहीं उसके बाद विजय जुलुस निकाला गया। इस दौरान आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया। राउंड वाइज बढ़त राउंड बढ़त 1 -2290 2-2790 3 -2985 6 -8549 7-8412 8-9582 9-10,611 10-12,444 11-12,121 12-10,782 14-12,044 15-12,376 18-18,218 20-18,361 22-16,912 28-12,757 सिर्फ 11 राउंड में तोमर को मिले अिधक वोट महापौर पद के वोटों की गिनती 28 राउंड की हुई। इसमें सिर्फ 11 राउंड में सपा कैंडिडेट आईएस तोमर को बीजेपी कैंडिडेट उमेश गौतम से अधिक वोट मिले थे। बावजूद इसके वह किसी भी राउंड में बढ़त नहीं बना सके। आईएस तोमर को शुरुआत के राउंड 6, 7, 11, 12, 13 में उमेश गौतम से अधिक वोट मिले। यही नहीं आखिरी 20, 21, 22, 23, 24 और 25 राउंड में आईएस तोमर को अधिक वोट मिले, लेकिन इन राउंड के वोट उनकी हार को नहीं टाल सके। इन राउंड में वोट सपा के वोट अधिक राउंड सपा बीजेपी 6 6063 5446 7 5377 5240 11 5946 5823 12 6224 4885 13 5790 5408 20 6259 5017 21 5618 5554 22 6838 5453 23 4585 3366 24 2442 925