PATNA : राजधानी पटना से सटे बाढ़ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नहाने गई पांच बच्चियां गहराई में डूब गईं। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया है। अस्पताल में तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बाढ़ प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र की है जहां गंगा स्नान करने के दौरान ये हादसा हुआ। बताया जाता है कि सभी बेटियां बाढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी।

दो बच्ची को ही बचा पाए लोग

मिली जानकारी के अनुसार गांव की पांचों बच्चियां डगराइन नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान नहाते नहाते पांचों नदी की बीच धारा में चली गई। बीच में पानी की धारा का बहाव तेज होने के चलते वे डूबने लगीं। बच्चियों को डूबता देख घाट पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह एक एक करके सभी को पानी से बाहर निकाला गया। जिसमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। मृतक बच्चियों का नाम फारुकी और करिश्मा है। बताया जाता है कि सभी बच्चियां बाढ़ में एक शादी समारोह में भाग लेने आई थीं। इसके बाद एक साथ स्नान करने नदी में गई हुई थीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को क?जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।