आज भी शादियों में बजता है ये गाना
साल 1957 में आई फिल्म 'नया दौर' का गाना 'ये देश है वीर जवानों का' आज भी हर व्यक्ति की शादियों में बजता है। दूसरे शब्द में यह भी कह सकते हैं कि इस गाने के बिना शादी भी अधूरी लगती है। बता दें कि इस गानें को उस समय के मशहूर गायक मोहम्मद रफी और बलबीर ने मिलकर गाया था और इसकी संगीत ओपी नैयर ने दी थी।


मेरा नाम चीन चीन चू भी बहुत पोपुलर
साल 1958 में आई फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' का गाना 'मेरा नाम चीन चीन चू' भी एक समय में बहुत फेमस हुआ था। अभी शादियों में तो नहीं लेकिन इस गानें को आज भी कहीं आसानी से सुन लिया जाता है। इस गानें को अपने जमाने की मशहूर सिंगर गीता दत्त ने गाया था।

 


यह गाना आज भी अमर
ओपी नैयर का गाना 'बंदा परवर थाम लो जिगर' एक समय में खूब चला था। आज भी पुराने गाने सुनने वालों के जुबान पर यह गाना आसानी से सुनने को मिल जाता है। बता दें कि यह गाना साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म 'फिर वही दिल लाया हूं' में मोहम्मद रफी ने गाया था।

 

 


यह गाना भी सुपरहिट
साल 1965 में आई फिल्म 'मेरे सनम' का गाना 'पुकारता चला हूं मैं' भी ओपी नैयर के सुपरहिट गानों में से एक है। आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि इस गाने को भी मोहम्मद रफी ने ही गाया था।

 

 

 


दीवाना हुआ बादल शानदार प्रस्तुति
साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म 'कश्मीर की कली' का गाना 'दीवाना हुआ बादल' उस जमाने में बहुत सुपरहिट हुआ था। एक समय था जब यह गाना हर किसी के जुबान पर होता था। आज भी किसी शादी में इस गाने को बजते हुए आसानी से सुन लिया जाता है। पुराने गानें सुनने वाले लोग अभी भी इस गाने को गुनगुनाते हैं।

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk