नौ फरवरी को छुआ था सबसे ऊंचा स्तर

इससे पहले नौ फरवरी 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 421.91 अरब डॉलर के सबसे ऊंचे स्तर को छू गया था। इससे पहले रिकॉर्ड पहली बार आठ सितंबर, 2017 को विदेशी मुद्रा भंडार ने 400 अरब डॉलर के स्तर को पार किया था लेकिन उसके बाद से उसमें घट बढ़ होती रही है।

बाजार में गिरावट का दौर, जानें एसआईपी का क्या करें

एफसीए में हुई बढ़ोत्तरी

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, यानी विदेशी फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) 1.92 अरब डॉलर बढ़कर 396.57 अरब डॉलर हो गई हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि देश का सोने का रिजर्व भंडार 21.51 अरब डॉलर पर बिना किसी बदलाव के पहले वाले स्तर पर बना रहा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.54 अरब डॉलर हो गया है।

Business News inextlive from Business News Desk