मूवी बनाने के नाम पर पब्लिक से लगवाए गए पैसे, मुनाफा देने से मुकरे 200 करोड़ जुटाए गए थे आनलाइन नेटवर्किंग के जरिए पैसे allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता की अदाओं और लम्बी चौड़ी बातों पर फिदा होकर हजारों लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा बैठे हैं। बॉलीवुड और भोजपुरी मूवी निर्माण में पब्लिक इंवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए बनाई गई कंपनी ने पूरे तामझाम के साथ बड़े आयोजन करके फील्ड सजाया और आनलाइन एजेंटों के जरिए अनारा का नाम बेचकर पैसे इंवेस्ट कराए। मुनाफा देने की बारी आयी तो कंपनी के लोगों ने किनारा कर लिया। अब मामला एसटीएफ के पास पहुंच गया है तो ताबड़तोड़ गिरफ्तारी शुरू हो गयी है। शुक्रवार को एक इंवेस्टमेंट एजेंट के पकड़े जाने के बाद एक मैनेजर को यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद से गिरफ्तार किया तो यह सच सामने आया। पहले फ्रंट फिर पीछे से सपोर्ट शुक्रवार को पुलिस ने तेलियरगंज के रहने वाले ओपी यादव को पकड़ा था। वह आनलाइन एजेंट के रूप में काम करता था। शनिवार को कम्पनी के एक और कर्मचारी मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले शत्रुधन टी सिंह को पकड़ा। वह हेराफेरी करने वाली कंपनी का मैनेजर बताया गया है। पब्लिक से आनलाइन पैसा लगवाने वाली एम्परर मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट के साथ पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता का नाम पहले फ्रंट पर था। बाद में विरोध हुआ तो वह पीछे से कंपनी को सपोर्ट करने लगी। पुलिस के अनुसार अनारा का नाम जुड़ने के बाद कंपनी में इंवेस्ट करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। कुल करीब दो सौ करोड़ की हेराफेरी की जांच एसटीएफ कर रही है। मूवीज का प्रमोशन करती थी कंपनी एसटीएफ के एएसपी प्रवीन सिंह चौहान की पूछताछ में शत्रुघन टी सिंह ने बताया कि मुम्बई में उसके पिता टैक्सी चलाते थे। पढ़ाई लिखाई वहीं से हुई है। कई प्राइवेट कम्पनियों में काम करने के बाद 2007 में उसने प्रोडक्शन का काम भी सीखा। इसी दौरान उसका परिचय भोजपुरी एक्टर अम्बरीश सिंह से हुआ। अम्बरीश ने अरुण गौतम से मुलाकात कराई जो एक कम्पनी में डायरेक्टर था। सब ने मिलकर एक कम्पनी खोली। लोगों को बताया कि कंपनी मूवीज का प्रमोशन करने के लिए काम करेगी। मूवीज के प्रमोशन को राइट्स खरीदने के लिए पब्लिक से इंवेस्टमेंट जुटाने का फैसला हुआ। पब्लिक को बताया गया कि इससे होने वाले लाभ में उनकी हिस्सेदारी होगी। इसके मिशन को पूरा करने के लिए उन्होंने अर्पिता माली, प्रदीप शर्मा को साथ लेकर लखनऊ में कम्पनी को लांच किया। इस कम्पनी के डायरेक्टर सारिका सुमन उर्फ अर्पिता माली के साथ शत्रुघन था। अर्पिता ने कम्पनी के अलावा एक कम्पनी के नाम से दूसरा खाता दूसरे बैंक में खोलवा लिया। अरुण और प्रदीप कम्पनी के लिए मार्केटिंग का काम करते थे। शत्रुघन ने बताया कि इसी साल हम लोगों ने मिलकर लखनऊ में मिस्टर एण्ड मिसेज अवध के नाम से दो बड़े शो आयोजित करवाया। इसी बीच कम्पनी की आड़ में चिट फंड का भी काम शुरू हो गया। अनारा की इंट्री पर नरेश भी बना डायरेक्टर शत्रुघन के अनुसार इसी बीच उनकी मुलाकात पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता व नरेश शर्मा से हुई। इसके बाद कम्पनी की तरफ से नरेश शर्मा को डायरेक्ट बनाने के साथ ही फाइनेंशियल अथारिटी भी उसे सौंप दी गयी। अनारा गुप्ता के आने से कम्पनी का लाभ और अधिक हो गया। कुछ दिनो बाद अनारा डायरेक्टर के रूप में कंपनी से जुड़ गयी। कोर्ट चली गई अर्पिता माली शत्रुघन टी सिंह ने बताया कि अनारा गुप्ता के आने से अर्पिता माली को खराब लगने लगा। उसने अनारा को डायरेक्टर पद से हटाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया लेकिन उसकी अर्जी खारिज हो गयी। इसके बाद वाराणसी में कई बड़े शो आयोजित किए गए। इसमें एक्टर राजपाल यादव तथा केसरी लाल यादव को बुलाया गया। अर्पिता को कम्पनी के खिलाफ जाता देख दिखावे के तौर पर अनारा अलग हो गई मगर वह कम्पनी को बैक से सपोर्ट करते हुए कम्पनी मे लाभ दिलाने के नाम पर जोड़ती रही। मामला बड़ा है। कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। फिलहाल इस कंपनी के यूपी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर फोकस किया जा रहा है। जल्द ही फ्राड करने वाले अन्य लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा। तलाश जारी है। प्रवीण सिंह चौहान, एएसपी, एसटीएफ