घबराए विदेशी मेहमान

वाराणसी में गंगा आरती के दौरान दशाश्वमेध घाट पर हवा में उड़ता ड्रोन कैमरा देख कर विदेशी लड़कियां, श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक घबरा गए. दरअसल इससे पहले इस घाट पर आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. इसलिए पुलिस ने इन चारों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन चारों पर मुकदमा दायर किया है. गौरतलब है कि इस घाट पर इस तरह की शूटिंग के लिए पहले से प्रशासन से इजाजत की जरुरत होती है. इससे पहले कई फिल्मों में वाराणसी के घाटों पर गंगा आरती की शूटिंग हो चुकी है. हालांकि ड्रोन कैमरा अपने आप में एक बड़ा मामला है.

वॉकी टॉकी से लैस

यह चारो युवक वॉकी टॉकी से लेकर कई अत्याधुनिक उपकरणों से लैस थे. पुलिस ने इनके पास से ड्रोन कैमरा, स्टिल कैमरे, वायरलेस सेट जैसे उपकरण को अपनी हिरासत में ले लिया है. दरअसल ये चारो युवक एक दूसरे से वॉकी टॉकी से बात कर रहे थे और इनका ड्रोन कैमरा हवा में उड़ते हुए वाराणसी में होती गंगा आरती की वीडियोग्राफी कर रहा था. यह देखकर लोग घबरा गए और पुलिस ने इस ड्रोन कैमरे को नीचे उतरवाया. इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई की.

आईबी ने किया था अलर्ट

इस मामले में एक बात पर गौर करना बेहद जरुरी है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कुछ दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था. इसलिए इस मामले पर कार्रवाई करने के साथ साथ निकट भविष्य के लिए भी अलर्ट रहने की जरुरत है.

National News inextlive from India News Desk