- दो धामों की हेलीकॉप्टर से यात्रा के नाम पर ठग लिए डेढ़ लाख

- एटीएम बदल कर एक व्यक्ति के खाते से आरोपियों ने निकाले 80 हजार

DEHRADUN: राजधानी दून में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रायवाला थाने में एक व्यक्ति ने दो धामों की यात्रा के लिए डेढ़ लाख रुपये ठगे जाने का मामला दर्ज करावाया है। वहीं डोईवाला थाने में एक एटीएम फ्रॉर्ड का मामला दर्ज हुआ है जिसमें एक व्यक्ति से दो व्यक्तियों ने एटीएम बदलकर 80 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए।

छानबीन में जुटी पुलिस

दून पुलिस के सामने धोखाधड़ी के बढ़ते मामले चुनौती बनते जा रहे हैं। एक बार फिर से दो धोखाधड़ी के मामले पुलिस ने दर्ज किये हैं। पहला मामला रायवाला थाने का है। जहां आवास विकास कॉलोनी कतियानपुर, कानपुर यूपी के अमित कुमार ने तहरीर दी की एक व्यक्ति ने उन्हें दो धामों की हेलीकॉप्टर से यात्रा करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिए, लेकिन उसने ना ही उन्हें यात्रा करवाई और ना ही अब उनके रुपये वापस दे रहा है। अमित कुमार ने यह आरोप वरूण सैनी नाम के व्यक्ति पर लगाये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दूसरा मामला डोईवाला थाने का है। जिसमें बालावाला की रहने वाली दुर्गा प्रसाद बडोनी ने दर्ज करवाया। पीडि़त ने तहरीर दी कि वह मिंयावाला पीएनबी एटीएम में रुपये निकाल ने गये थे। तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका एटीएम बदल दिया और उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाल दिये। पुलिस ने इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।