- बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का दिया झांसा

- आईआरडीई के अफसर को लगाया ठगों ने चूना

DEHRADUN: दून में ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। आईआरडीई के एक रिटायर्ड अफसर को ठगों ने क्.म्फ् लाख की चपत लगा दी। ठगों ने रिटायर्ड अफसर के बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सर्विलांस पर लगाया नंबर

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किशनपुर निवासी केके भंडारी यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान से सेवानिवृत्त अफसर हैं। बीती 8 अगस्त को एक शख्स द्वारा खुद को बैंक अफसर बताते हुए झांसा दिया कि उनके एटीएम की वैधता खत्म हो रही है, इससे बचने के लिए उन्हें आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा। यह कहकर ठगों ने उनके खाते की पूरी डिटेल मांग ली। भंडारी ने खाते की डिटेल दे दी। इसके बाद 8 से क्ब् अगस्त के बीच उनके खाते से क् लाख म्फ् हजार ब्90 रुपये निकाले गये थे। थानाध्यक्ष राजपुर हरिओम राज चौहान ने बताया कि मामला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से स्थानांतरित होकर आया है। जिस नंबर से फोन आया है उसे सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस कराई जा रही है।