-बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने जा रही महिला से गहने और नकदी दो युवकों ने ठगे

-सूचना पर एसपी सिटी, सीओ फ‌र्स्ट और कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर

BAREILLY:

कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरीगंज में बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने जा रही एक महिला को टप्पेबाजो का शिकार हो गई। महिला को शाम करीब छह बजे टप्पेबाजों ने निशाना बनाकर महिला से करीब 8 हजार की नकदी, दो जोड़ी कुंडल और एक जोड़ी पायल ठग ली। ठगों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया और मदद मांगी तो दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी समीर सौरभ, सीओ फ‌र्स्ट डॉ। सतीश कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर केके वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी महिला को दिखाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने महिला से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टप्पेबाजों ने महिला को बनाया बहनजी

टप्पेबाजों का शिकार हुई सरला देवी पत्नी स्व। रिषी पाल निवासी बरकली गंज थाना कैंट ने बताया कि उसकी बेटी पिंकी की 6 मई को शादी है। वह बेटी की शादी के लिए के लिए पुराने पायल और कुण्डल बदलने जा रही थी और वह एक जोड़ी कुंडल पहने हुए थी। जैसे ही वह कुतुबखाना खोया मंडी में पहुंची, तभी एक युवक सफेद शर्ट और काली पैंट पहने हुए उसके पास आया और एक हॉस्पिटल का नाम पूछने लगा। महिला ने जब मना कर दिया तो युवक ने कहा आप हनुमान जी की भक्त हो आपके चार बच्चे हैं। यह सुनते ही महिला समझी युवक सही बोल रहा है। इसी दौरान उसके पास एक युवक और आ गया। वह भी उसी के साथ हो गया। इसके बाद टप्पेबाज ने कहा कि आप जो कुंडल कान में पहने हो वह आपके लिए शुभ नहीं हैं। इसीलिए आप यह कुंडल निकालकर बैग में रख लो और शाम को घर पर जाकर ये कुंडल गंगाजल से धुलकर पहन लेना। महिला को समझाते हुए ठग ने कहा कि आप जल्दी करो आप तो मेरी बहनजी हो और मैं तो हरिद्वार में रहता हूं। आप कुंडल निकालो और पांच कदम आगे चलकर धूपबत्ती खरीदकर लाओ, आपसे हनुमानजी प्रसन्न हो जाएंगे, वह आपको दिखाई देंगे। महिला ने ठग के बताने पर कुंडल निकालकर बैग में रख लिए। जैसे ही महिला ने ठग बैग में कुंडल बैग में रखे तो ठग ने कहा कि अब आप आगे पांच कदम बढ़ो तो आपको हनुमानजी दिखाई देंगे, क्योंकि आप काफी भक्ति करती हो। जैसे ही महिला आगे पांच कदम चली दोनों युवक बैग लेकर गायब हो गए। महिला ने जब पीछे देखा तो उसके होश उड़ गए, और शोर मचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।