-एसएसपी ने ठग के खिलाफ कार्रवाई करने का पीडि़तों को दिया भरोसा

>

BAREILLY:

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक युवक और एक युवती से मैनपुरी के एक युवक ने नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी कर ली। ठगी ने दोनों का फर्जी सत्यापन भी कराया और ज्वाइनिंग के लिए फर्जी लेटर देर आर्मी हेड क्वार्टर भेज दिया। जब दोनों ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो पता चला कि वहां से कोई जॉब ही नहीं निकली है। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। दोनों पीडि़तों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर ठगी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।

जमानत के िलए दिए चेक

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी दामोदर और रूपेद्र कुमार शाक्य ने बताया कि उन्हें करीब डेढ़ साल पहले एक मैनपुरी के नगला धीप चापरी निवासी युवक ने उन्हें आर्मी में क्लर्क के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। आरोप है कि इसके बाद रूपेन्द्र से 8.5 लाख, और दामोदर स्वरूप शर्मा की बेटी की नौकरी के नाम पर 1,75,000 ठग लिए। इसके बाद फर्जी मेडिकल और ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। ठग ने पीडि़तों को विश्वास में लेने के लिए ब्लैंक चेक दे दिए। ठग ने चेक पर डेट भी नहीं डाली। जब दोनों पीडि़त हेडक्वार्टर पहुंचे तो पता चला कि कोई नौकरी वहां से निकाली ही नहीं गई है। जब दोनों पीडि़त ठग के किराए के मकान पर पहुंचे तो वह वहां से फरार हो चुका था। परेशान होकर दोनों पीडि़त एसएसपी के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।