- 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- 4 लाख रुपए लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप

DEHRADUN: आईएसबीटी में बने एमडीडीए फ्लैट बुक करने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पटेलनगर थाने में पीडि़त ने ब् आरोपियों के खिलाफ ब् लाख रुपए लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खुद को एमडीडीए कर्मचारी बताया

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंसारी मार्ग कालिका मंदिर के पास रहने वाले सूर्यदेव चावला बैंक में कार्यरत हैं। जिनकी मुलाकात ख्0क्फ् में एमडीडीए में काम करने वाले एक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों से हुई। जिन्होंने आईएसबीटी में बन रहे फ्लैट में से ख् बीएचके का क् फ्लैट क्म् लाख में सौदा करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर पीडि़त ने आरोपियों से ब् लाख रुपए देकर फ्लैट बुक कर लिया। जून में सौदा होने के बाद अगस्त ख्0क्फ् में फ्लैट देने की बात कहकर आरोपियों ने पैसे ले लिए। जिसके बाद काफी समय तक आरोपी पीडि़त को टालते रहे। जिससे परेशान होकर पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने वजीर, नईम, अमित, कपिल नागर पर फ्लैट दिलाने के नाम पर ब् लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।