- कार से मोबिल ऑयल गिरने का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम

KANPUR: मंडे को बर्रा में टप्पेबाजों ने प्राइवेट फर्म के अकाउंटेंट को 72 हजार का चूना लगा दिया। इटावा के रहने वाले प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट वीके दीक्षित कार से लखनऊ गए थे। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि मंडे दोपहर वह वापस लौट रहे। कार ड्राइवर राजेश चला रहा था, तभी बर्रा हाईवे पर उनकी कार के पीछे से एक बाइक पर तीन सवार आए और कार से मोबिल ऑयल गिरने की बात बताई। इस पर ड्राइवर कार रोकर कर पीछे देखने चला गया। तभी बाइक सवार एक टप्पेबाज आगे बैठे अकाउंटेंट के पास आया और ड्राइवर द्वारा बुलाने की बात बताई। इस पर वह भी उतर कर पीछे चले गए। इस बीच टप्पेबाजों ने उनकी कार से बैग पार कर दिया, जिसमें 72 हजार कैश व कंपनी के पेपर्स थे। बर्रा थाना इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और गिरोह का खुलासा जल्द किया जाएगा।

एक ही अंदाज में देते घटना को अंजाम

11 अप्रैल को टप्पेबाजों ने हाईवे से गुजर रहे मेडिकल स्टोर संचालक को भी कार से मोबिल ऑयल गिरने की बात बता कर 2.75 लाख का चूना लगा दिया था। कानपुर देहात के पुखरायां निवासी आलोक अग्रवाल से नीली अपाचे सवार टप्पेबाजों ने नौबस्ता थानाक्षेत्र के हाईवे पर घटना को अंजाम दिया था।