- जिला प्रशासन फ्री में दिखाएगा नीरजा और रंग दे बसंती

- फन मॉल में 458 सीटों पर नीरजा फिल्म सिर्फ बच्चों के लिए

- फिल्म रूस्तम का प्रदर्शन नि:शुल्क नहीं

LUCKNOW: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला प्रशासन राजधानी के मल्टीप्लेक्सेस में नि:शुल्क नीरजा और रंग दे बसंती मूवी दिखाएगा। जिला प्रशासन द्वारा पहली बार यह प्रयास किया गया है कि 15 अगस्त को बच्चों, दिव्यांगो और जन सामान्य के सभी मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्में दिखाई जाएंगी। डीएम राजशेखर के अनुसार नि:शुल्क वितरण टिकट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सुबह 9.30 बजे से मल्टीप्लेक्स की टिकट विंडो पर होगा। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स की सहमति से ही प्रवेश मिलेगा।

सीटों की संख्या

1346 कुल सीटें

8 मल्टीप्लेक्सेस

33 फीसद सीटें स्टूडेंट्स के लिए

33 फीसद सीटें सीनियर सिटीजंस के लिए

34 फीसद सीटें सामान्य लोगों के लिए

10 फीसद सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित

टाइम

सुबह 9.30 बजे से मल्टीप्लेक्स के टिकट विंडो से प्राप्त किए जा सकेंगे।

टिकट बुकिंग डेट

13 अगस्त : 60 से अधिक वर्ष के सीनियर सिटीजंस के लिए

14 अगस्त: स्टूडेंट्स के लिए

15 अगस्त: जनसामान्य के लिए

फन में सिर्फ बच्चों के लिए

जिला प्रशासन द्वारा फन मल्टीप्लेक्स ऑडी 2 में 12.15 बजे के शो में 358 बच्चों को फिल्म नीरजा दिखाने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए सामान्य लोगों को कोई टिकट नहीं वितरित किया जाएगा।

मल्टीप्लेक्स--फिल्म--शो टाइम--ऑडी संख्या--सीटें

आई नॉक्स गोमती नगर--रंग दे बसंती--12.45पीएम--4--130

पीवीआर सहारागंज--रंग दे बसंती--11.30एएम--4--210

फीनिक्स मल्टीप्लेक्स आलमबाग--रंग दे बसंती--12पीएम--6--160

वेव मल्टीप्लेक्स गोमती नगर--रंग दे बसंती--11 एएम--3--228

एसआरएस मल्टीप्लेक्स गोमती नगर--नीरजा--11 एएम--3--225

सिंगापुर मॉल हैनिमैन चौराह गोमती नगर--रंग दे बसंती--12.45 पीएम--2--194

सिनेपोलिस विभूति खंड--नीरजा--11.45 एएम--1--199