- मजिस्ट्रेट, स्पेशल मजिस्ट्रेट व फ्लाईंग ऑफिसर्स की निगरानी में होगी परीक्षा

-आज एडीएम लेंगे बैठक, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार कराएगा वीडियो रिकॉर्डिग

DEHRADUN: ख्क् मई को ग्रुप-सी के अंतर्गत सींचपाल की परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो, इसके लिए पांच फ्लाईग ऑफिसर्स नियुक्त किए गए हैं। जबकि फ्0 विशेष मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। दून और ऋषिकेश में फ्0 सेंटर्स बनाए गए हैं। इधर, शुक्रवार को एमडीएम वित्त एवं राजस्व ने सुबह ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें परीक्षा के सफल संचालन पर चर्चा होगी।

कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था

शांतिपूर्ण व नकलप्रूफ परीक्षा संपन्न कराने के लिए पांच फ्लाईग अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिसमें एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार, एसडीएम मसूरी हर गिरी, एसडीएम डोईवाला शालिनी नेगी, एसडीएम चकराता प्रत्यूष सिंह व एसडीएम ऋषिकेश बृजेश कुमार तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फ्0 परीक्षा केंद्रों पर स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ऐसे ही आठ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

म्ख्,ख्ब्8 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

ख्क् मई को सींचपाल की परीक्षा में म्ख्ख्ब्8 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके लिए दून व ऋषिकेश में ख्0ब्7ब् अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सींचपाल के पद की परीक्षा के लिए उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून के ख्0ब्7ब् अभ्यर्थियों के लिए देहरादून व ऋषिकेश में सेंटर्स बनाए गए हैं। वहीं हरिद्वार व रुड़की के 99भ्9 अभ्यर्थियों के लिए इन दोनों स्थानों पर सेंटर्स बनाए गए हैं।

इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम

एसजीआरआर बिंदाल खुड़बुड़ा ब्लॉक ए व ब्लाक बी, सीएनआई बालक इंटर कॉलेज, जीआईसी खुडबुडा मोहल्ला, एसजीआरआर राजा रोड, साधु राम इंटर कॉलेज, मंगला देवी इंटर कॉलेज, एसजीआरआर रेसकोर्स, स्टारलैंड इंटर कॉलेज नेहरू कॉलोनी, देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज कारगी रोड, डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, सीएनआई बालिका इंटर कॉलेज, एसजीआरआर बसंत बिहार, फूल चंद नारी शिल्प महिला इंटर कॉलेज सेंटर्स बनाए गए हैं। वहीं, एसजीआरआर बसंत बिहार फेज वन, डीडी कॉलेज नींबूवाला, एसजीआरआर पटेलनगर, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, एसजीआरआर पीजी कॉलेज पथरीबाग दून के सेंटर्स हैं। जबकि ऋषिकेश में सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, एसजीआरआर आवास विकास, पीजी कॉलेज ऋषिकेश, बालिका इंटर कॉलेज, ऋशिकेश पब्लिक स्कूल, एसबीएम पब्लिक स्कूल, एसबीएम इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध इंटर कॉलेज व हरीचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज शामिल हैं।