नई चीजों का समागम:

फिल्‍म गब्‍बर इज बैक में कई नई चीजों का समागम होने जा रहा हैं. जैसे इस फिल्‍म से तेलगू फिल्‍मों के मशहूर फिल्‍म निर्माता निर्माता क्रिश निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. ऐसे में वह भी इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं कि उनकी फिल्‍म दर्शकों को किस हद तक प्रभावित कर पाती है. इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड के मशहूर फिल्‍म मेकर संजय लीला भंसाली और वायकम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है. भंसाली ने फिल्म को दर्शकों की पंसद का खास ख्‍याल रखा है. इतना ही नहीं इस फिल्‍म तेलगू के जाने माने अभिनेता सुनम तलवार भी नजर आने वाले हैं. सुमन भी इस फिल्‍म में अक्षय के साथ खास दमदार भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा सोनू सूद, सुनील ग्रोवर, भी फिल्‍म में नजर आएंगे.

नए अंदाज में श्रुति हासन:

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रुति हासन भी मुख्‍य अभिनेत्री के रूप में गब्‍बर इज बैक में भी नजर आएंगी. इस फिल्‍म में अभिनेता अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं. हालांकि यह अक्षय और श्रुति हासन की जोड़ी वाली पहली फिल्‍म में हैं. ऐसे में अब देखना यह है कि बॉलीवुड के मशहूर चेहरों वाली इस जोड़ी को पहली बार एक साथ देखकर दर्शक क्‍या रिएक्‍शन देंगे. वहीं इस फिल्‍म को लेकर सबसे खास बात यह है कि इस फिल्‍म में श्रुति दर्शकों के सामने एक नए अवतार में दिखेंगी. जी हां अभिनेत्री इसमें पूरे मराठी गेटअप को अपनाती है. गुलाबी रंग के मराठी परिधान पहने वह दर्शकों को काफी पंसद आएगी. इस पोशाक में श्रुति काफी सेक्‍सी नजर आ रही हैं.

View on YouTube

गब्‍बर की कहानी दमदार:

तेलगू की मशहूर फिल्‍म रमाना का बॉलीवुड में रीमेक बनने से पहले यह कन्नड़ और बंगाली में बन चुकी है. गब्‍ब्‍र इज बैक फिल्‍म भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाती है. फिल्‍म में अक्षय कुमार एक भ्रष्टाचार निगरानी समिति के एक सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. फिल्‍म में अक्षय कुमार (अजय)अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा होता हैं. ऐसे में अचानक से एक दिन कुल पलों में उसकी जिंदगी बिखर जाती है. अजय न्‍याय के लिए भटकता है लेकिन जब अजय को न्याय नहीं मिलता तो वह एंटी करप्शन फोर्स का गठन करता है. जिसमें वह वह गब्बर बन अपनी अंडरग्राउंड आर्मी के साथ भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाता है. इस फिल्‍म के प्रचार के दौरान अक्षय ने खुद के बारे में भी बताया कि वह भी इंड्रस्‍ट्री में आने से पहले भ्रष्‍टाचार करते थे.

ऐसे पड़ गया गब्‍बर नाम:

बॉलीवुड में गब्‍ब्‍ार नाम काफी पुराना है. या फिर यह कह सकते हैं कि गब्‍बर यहां का एक टाइटल हो चुका है. यह नाम मशहूर फिल्‍म शोले के बाद से चर्चित हुआ. इस फिल्‍म में हालांकि उस शोले फिल्‍म या फिर उस गब्‍बर से कोई तात्‍पर्य नहीं हैं. फिल्‍म में एक भ्रष्टाचार निगरानी समिति के एक सदस्य की भूमिका निभाने वाले अक्षय पूलिस को एक खत लिखते हैं, जिसमें वह अपना नाम नहीं लिख सकते हैं. ऐसे में वह काफी गहन मंथन में डूबे होते हैं कि फिल्‍म का क्‍या नमा लिखे. इस दौरान वह फिल्‍म शोले के गब्‍बर का नाम सुनते हैं, फिर क्‍या वह देखते ही देखते खत के अंत में गब्‍बर नाम डाल देते हैं. जिससे इस फिल्‍म का नाम है गब्‍बर इज बैक रखा गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk