- डेंगू के केस मिलने के बाद जिला मलेरिया विभाग सख्त

- 5 हजार रूपये तक लगेगा जुर्माना

मेरठ। डेंगू के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। गांधीगीरी खत्म कर अब विभाग ने सख्त रूख अख्तियार किया है। इसके तहत तेजी से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सरकारी विभागों समेत शहरवासियों को लार्वा मिलने पर तुरंत नोटिस दिया जाएगा। 15 अगस्त के बाद इस योजना पर तेजी से अमल होगा।

तेज होगा चेकिंग अभियान

डे़गू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर सरकारी विभाग में औचक निरीक्षण करेगा। इसमें कूलर, एसी, ड्रम, टायरों या अगर किसी विभाग में कबाड़ आदि में जिला मलेरिया विभाग की टीम चेकिंग कर लार्वा ढूंढेगी। गौरतलब है कि अब तब शहर में डेंगू के चार केस मिल चुके हैं।

- लार्वा मिलने पर नोटिस

- 24 घंटे से तीन दिन तक समय दिया जाएगा डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए

- 5000 रूपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा आईपीसी की धारा-188 के तहत

- जुलाई को घोषित किया गया था ड़ेंगू माह।

- अब तक सभी सरकारी विभागों के साथ हो चुकी है मीटिंग।

- हर रविवार को घर में ड्राई डे मनाने को कहा गया है।

- ड्राई डे का मतलब प्रत्येक रविवार को घर की वस्तुओं को धोकर साफ़ करके सुखाएं

- सभी पानी के बर्तनों ,कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, गमले आदि को खाली करके सुखाये और डेंगू ,मलेरिया , चिकनगुनिया जैसी बीमारियो को फैलने से रोके

-घरो के आसपास पानी एकत्रित ना होने दे।

-मच्छर दानी का प्रयोग करे।

वर्जन

अभी तक हम गांधीगिरी से अपील कर रहे थे। स्वाइन फ्लू का अटैक जारी है। डेंगू ने भी शहर में अपनी दस्तक दे दी है। अब किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

डॉ। योगेश सारस्वत, जिला मलेरिया अधिकारी