गंभीर लोगों को फ्री में खिलाएंगे खाना

2011 वर्ल्डकप के फाइनल में 97 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर अब लोगों की सेवा में जुटे हैं। गंभीर ने आशा नाम का एक एनजीओ खोला है। जिसमें वह रोजाना लोगों को फ्री में भोजन करवाएंगे। इससे पहले भी गंभीर कई नेक कामों में आगे खड़े नजर आए हैं। अब जब उन्होंने अपना एनजीओ खोला है, ऐसे में गंभीर ने टि्वटर पर भी लोगों को इस बात से अवगत भी करवा दिया।

एक बार वर्ल्‍ड कप जीता अब रोज जीत रहे,सोशल मीडिया पर लोग इस भारतीय खिलाड़ी को दे रहे शाबाशी

लोगों ने की सराहना

गौतम ने लिखा कि, 'वर्ल्डकप जीत लिया, आईपीएल जीत लिया, प्रतिद्वंदियों को हरा दिया। अब समय दिल जीतने और भूख को हराने का है।' इसके साथ ही गौती ने लोगों को भोजन कराते हुए एक फोटो भी पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, दिल में सहानुभूति, हाथ में प्लेट और लबों पर प्रार्थना की कोई भी भूखा न सोए। गंभीर के इस काम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख ने भी गंभीर को बधाई दी।

एक बार वर्ल्‍ड कप जीता अब रोज जीत रहे,सोशल मीडिया पर लोग इस भारतीय खिलाड़ी को दे रहे शाबाशी

एक बार वर्ल्‍ड कप जीता अब रोज जीत रहे,सोशल मीडिया पर लोग इस भारतीय खिलाड़ी को दे रहे शाबाशी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk