- जीडीए ने की कार्रवाई, पुजारी ने बाईपास पर बनवा दी थी मंदिर की बाउंड्री

GORAKHPUR: अवैध कब्जे के खिलाफ जीडीए ने गुरुवार को अपना तेवर दिखाया। देवरिया बाईपास पर ग्रीन लैंड पर बने मंदिर की बाउंड्री को को जेसीबी से गिरवा दिया। हालांकि इसका पुजारी व अन्य लोगों द्वारा हल्का विरोध भी किया गया लेकिन जीडीए ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी।

भगत चौराहे से भी हटा अवैध कब्जा

यही नहीं, जीडीए गेट से लेकर भगत चौराहे के बीच सड़क के किनारे बिल्डिंग मटीरियल बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। सहायक अभियंता पंकज पांडेय के नेतृत्व में जीडीए की टीम सबसे पहले मां भगवती ट्रेडर्स पर पहुंची। दुकानदार ने पहले तो विकास प्राधिकरण से जुड़े होने का रौब दिखाया, लेकिन अफसरों ने उसकी एक नहीं सुनी। सड़क पर बिखरे गिट्टी और बालू को दूसरी तरफ फेंक दिया गया। इसके बाद टीम ग्रीन लैंड पर बने श्री शिव शक्ति सर्वदेव शनिदेव मंदिर की बाउंड्री को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इसके साथ ही पुजारी द्वारा बनाए आशियाने को भी गिरा दिया गया। पुजारी ने कार्रवाई के विरोध की कोशिश की लेकिन समर्थन नहीं मिलने पर खामोश ही रहे। इसके बाद टीम ने बीच सड़क पर पक्का निर्माण कर गिट्टी-बालू बेच रहे दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जेई ज्ञानेश्वर सिंह, रंजीत सिंह, अभय श्रीवास्तव समेत पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।