नौ लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी कर ली थी

पढ़ाई के दौरान ही अपर्णा अपनी मेधा का लोहा सबको मनवाती रही हैं। इंटरमीडिएट में स्कूल टॉप करने के बाद एनआइटी श्रीनगर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। श्रीनगर में पढ़ाई के दौरान सेना के जवानों का जीवन, उनका सरहद पर आतंकवादियों से जूझना आदि ने बहुत प्रभावित किया। उसे देखकर ही उनका भी मन सेना में जाने के प्रति हमेशा लालायित रहता था। बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद 2016 में चेन्नई में अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौ लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी ज्वाइन कर ली।

अपर्णा का सेना में जाने का जुनून बरकरार रहा

बहुराष्ट्रीय कंपनी की ढेरों सुख-सुविधाओं के बीच भी अपर्णा का सेना में जाने का जुनून बरकरार रहा। सेना में दाखिला के लिए तैयारी के दौरान 2017 में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में मेरिट सूची में दूसरा स्थान भी हासिल किया। अप्रैल 2017 में सेना में जाने का जुनून तब सच हुआ जब ओटीए (ऑफीसर्स ट्रेङ्क्षनग एकेडमी) चेन्नई में उनको प्रशिक्षण के लिए प्रवेश मिला।

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने इन सात प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

National News inextlive from India News Desk