आईफा अवॉर्डस के थर्ड डे 'गर्ल राइजिंग प्रोजेक्ट' सेशन में पार्टिसिपेट करते हुए प्रियंका ने दिल की बात कही. इस मौके पर एक्ट्रेस शबाना आजमी भी प्रेजेंट थी. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने सुना है कि गर्ल्स को एजुकेशन नहीं दी जाती है क्योंकि वह शादी के बाद दूसरी फेमिली में चली जाती हैं, पर ब्वॉयPriyanka at IIFA 2014 को एजुकेट किया जाता है क्योंकि वह फेमिली के लिए अर्न करके लाता है. यह हॉरिबल है. उन्हें  लगता है कि इंडिया में लोगों के इस माइंडसेट बदलना चाहिए कि गर्ल चाइल्ड बर्डन होती है.

प्रियंका ने अपने को फारच्युनेट कहा क्योंकि उन्हें ये चूज करने का चांस मिला कि उन्हें क्या करना है या नहीं करना है. उन्होंने सभी से अपील की कि वो गर्ल्स के फ्यूचर को सर्पोट करें. प्रियंका ने सभी सेलिब्रिटीज से भी कहा कि उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से टाइम स्पेयर करके सोसायटी के लिए कुछ करना चाहिए.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk