टेक्सास के ह्मूस्टन शहर में बना है झूलता स्विमिंग पूल
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनो सें खतरनाक स्वीमिंग पूल का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के टेक्सास के ह्मूस्टन शहर का है। ह्मूस्टन शहर के मार्केट स्क्वायर टॉवर के सोशल मीडिया पेज से इस अनोखें स्विमिंग पूल का वीडियो शेयर किया गया है। 7 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक 2,103,871 लोग देख चुके है। 31,646 लोग इसे अपने पेज से शेयर भी कर चुके हैं। वीडियो के मुताबिक बिल्डिंग के 40वें मंजिल पर बने इस स्काई पूल से पूरे शहर का नजारा बेहद हसीन नजर आता है। यह स्विमिंग पूल इमारत के किनारों से 10 फीट बाहर की ओर बना हुआ है।




40वीं मंजिल पर बना है पूल

ह्यूस्टन क्रॉनिकल की माने तो यह हवा में झूलता हुआ स्विमिंग पूल है। इसका निचला हिस्सा 8 इंच मोटे शैटरप्रूफ प्लेक्सी ग्लास से बना हुआ है। ऊंचाई से डरने वालों के लिए यह स्विमिंग पूल नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बिल्डिंग के चौथे तल पर भी एक और स्विंमिग पूल बनाया गया है। वायरल वीडियो में स्विमिंग पूल में एक व्यक्ति चलता हुआ दिखाई दे रहा है। वह धीरे-धीरे इस पूल के उस हिस्से की ओर बढ़ता है। जो कि बिल्डिंग से बाहर है। यहां से नीचे देखने साफ सडक़ पर चलती हुई गाडियां आपको अपने नीचे से गुजरती हुईं दिखाई देंगी। यह अपने आप में बेहद रोमांचक अनुभव है।
झूलते स्विमिंग पूल में नहाने का शौक रखते हैं तो यहां आयें

Weird News inextlive from Odd News Desk





 

Weird News inextlive from Odd News Desk