-भोपाल में ऑर्गनाइज हुई थी नेशनल गो-कार्ट चैंपियनशिप

-चैंपियनशिप में देशभर के 39 टीमों ने किया पार्टिसिपेट

dehradun@inext.co.in h

DEHRADUN : यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज (यूपीईएस) की टीम ने गो-कार्ट चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है। यूनिवर्सिटी की टीम 'ब्लैकबर्ड' ने पिछले दिनों भोपाल में ऑर्गनाइज हुई नेशनल लेवल गो-कार्ट रेसिंग चैंपियनशिप में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया।

टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एंड मीडिया अफेयर्स अरुण ढांड ने बताया कि चैंपियनशिप वर्चुअलिस मोटोस्पो‌र्ट्स द्वारा ऑर्गनाइज की गई थी, जिसमें देशभर की करीब फ्9 टीमों ने पार्टिसिपेट किया था। जिसमें वर्चुअल राउंड के बाद फ्0 टीमें चुनी गई थी। इसके बाद डिफरेंट राउंड्स को पार करते हुए बीटेक थर्ड ईयर स्टूडेंट अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी की क्ख् मेंबर्स की ब्लैकबर्ड टीम ने फाइनल राउंड में जगह बनाई। टीम द्वारा बनाई गई स्पेशल कार में ब्.भ् लिटर फ्यूल की टैंक और 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार ने इसे दूसरों से अलग बना दिया। इसी के चलते ब्लैक बर्ड टीम को ओवर ऑल चैंपियन के साथ ही बेस्ट बिजनेस प्लान और बेस्ट एस्थेटिक्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया, टीम को एक लाख रुपए विनर के तौर पर दिए गए।