व्‍हॉट्सएप को मात देने आया गूगल का मैसेजिंग एप allo,जानें इसके फीचर्स
व्हॉट्सएप से बिल्कुल अलग
गूगल के इस एलो एप का यूजर इंटरफेस लगभग हैंगआउट जैसा ही है। लेकिन इसमें आपको कई नए और बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें आपको टेक्स्टिंग, ऑडियो मैसेज, फोटोज और लोकेशन शेयर करने जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

व्‍हॉट्सएप को मात देने आया गूगल का मैसेजिंग एप allo,जानें इसके फीचर्स
कैसे करें इंस्टॉल
एंड्रायड यूजर्स इस एलो एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप जैसे ही एप को इंस्टॉल करके खोलेंगे। यह आपसे एक मोबाइल नंबर पूछेगा। नंबर लिखते ही आपके पास एक वैरिफिकेशन कोड आ जाएगा। वैरिफिकेशन होते ही इसमें आप अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं।

व्‍हॉट्सएप को मात देने आया गूगल का मैसेजिंग एप allo,जानें इसके फीचर्स
20 फोटो भेज सकते हैं एक साथ
व्हॉट्सएप की तरह इसमें भी आप अपने फ्रेंड के साथ चैटिंग कर सकते हैं। उन्हें अपनी फोटोज भेज सकते हैं हालांकि इसमें एक सुविधा बेहतर है। जहां व्हॉट्सएप एक बार में 10 फोटोज भेजने का ऑप्शन देता है तो इसमें 20 फोटो आप एक साथ भेज सकते हैं।

व्‍हॉट्सएप को मात देने आया गूगल का मैसेजिंग एप allo,जानें इसके फीचर्स
ग्रुप चैट की सुविधा
एलो एप के नोटिफिकेशन में जाकर आप क्िवक रिस्पांस सेलेक्ट कर, अपने फ्रेंड का मैसेज आने पर तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसमें व्हॉट्सएप की तरह स्टेटस की सुविधा नहीं है। एलो एप में यूजर के लिए ग्रुप चैट की भी सुविधा है।

व्‍हॉट्सएप को मात देने आया गूगल का मैसेजिंग एप allo,जानें इसके फीचर्स
चैट को कर सकते हैं प्राइवेट
व्हॉट्सएप में जहां आपकी चैट इनक्रिप्शन के अंतर्गत है, तो वहीं एलो एप में आपको incognito chat की सुविधा मिल रही है। इसके जरिए आप किसी भी फ्रेंड की चैट को प्राइवेट कर सकते हैं और यह चैट इनक्रिप्ट भी नहीं होगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk