-डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की लगाई टीम

-एंबुलेंस में होंगे डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, जीवन रक्षक दवाइयों के साथ बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप

GORAKHPUR: सीएम के गोरखपुर आगमन को लेकर स्वास्थ्य महकमा किसी प्रकार का कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। उन्होंने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम के लिए चार सेफ हाउस बनाए गए हैं। साथ ही एंबुलेंस भी तैयार है। इसमें जीवन रक्षक दवाइयों के साथ उनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटव सुरक्षित कर लिया है। वहीं, सीएमओ ने सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को अलर्ट कर दिया है।

शनिवार को सीएम की सुरक्षा को लेकर जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसिया विभाग, गोरखनाथ चिकित्सालय में सेफ हाउस बनाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि इमरजेंसी के लिए सभी सरकारी अस्पतालों पर एक-एक एंबुलेंस तैयार किया है। वहीं, सीएम के काफीले के लिए एक एंबुलेंस भी तैयार किया गया है जो उनके काफीले के साथ होगी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में 30 बेड तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में 20 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं।