- जल जमाव, बिजली और सड़क की समस्या पर हुई चर्चा

GORAKHPUR: शहर की समस्याओं को लेकर मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने सोमवार को एक दर्जन से अधिक विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चर्चा की। बैठक में मेयर ने कहा कि शहर में जाम, जलजमाव और बिजली की सबसे अधिक समस्या है। इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाप्त करने की योजना पर कार्य हो।

बिजली विभाग ने मांगी जमीन

बैठक में बिजली से जुड़ी समस्याओं की की चर्चा में दो प्रमुख मुद्दे सामने आए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट का बिल गड़बड़ है। जिस पर मेयर ने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि बिजली विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर जांच हो और उसके बाद संशोधित बिल नगर निगम को भेजा जाए। वहीं ये बात भी उठी कि तिवारीपुर में नगर निगम अगर जमीन दे दे तो बिजली विभाग वहां एक सब स्टेशन का निर्माण कर सकता है। जिस पर मेयर ने पत्र मांगा और उस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं सभी पोल्स पर एलईडी लाइट लगाने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त बीएन सिंह, एसपी सिटी गणेश साहा, पुलिस अधीक्षक एसपी द्विवेदी, अपर नगर मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।