- पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने की कवायद हुई शुरू, कराया जा रहा वार्डो का सर्वे

GORAKHPUR: शहर में लगीं एलईडी स्ट्रीट लाइट्स को जलाने ओर बुझाने के लिए 450 टाइमर लगाए जाएंगे। जिनसे लगभग 35 हजार एलईडी लाइट्स कवर होंगी। पथ प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने और बिजली बचाने के लिए मेन प्वॉइंट के पास ही टाइमर लगाए जाएंगे। नगर निगम और कार्यदायी संस्था की ओर से 450 प्वॉइंट पर टाइमर लगाए जाएंगे। इस टाइमर मीटर से स्ट्रीट लाइट जलेगी और बुझेगी भी। स्ट्रीट लाइट्स पर लगने वाले टाइमर मीटर के जरिए सर्दी और गर्मी मौसम के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जाएगा। इससे दिन में स्ट्रीट लाइट जलने की समस्या तो खत्म होगी ही मीटर लग जाने से विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा, बिजली की खपत भी कम होगी। नगर निगम अब तक औसत के आधार पर स्ट्रीट लाइट्स के बिजली बिल का भुगतान करता है। स्ट्रीट लाइट्स के मेन प्वॉइंट के पास टाइमर लगा होगा। अगर टाइमर में शाम 6 बजे का टाइम फीड किया गया है ताो उसी समय पर लाइट अपने आप जल जाएंगी और सुबह निर्धारित समय पर बंद हो जाएंगी। पथ प्रकाश विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शहर में एलईडी लाइट्स लगाने का कार्य चल रहा है। साथ ही प्राइवेट फर्म व नगर निगम की टीम सर्वे करा रही है। इन लाइट्स को बुझाने और जलाने के लिए जल्द ही टाइमर मीटर लगाए जाएंगे।