शास्त्री चौराहे पर पुलिस को देखकर भागे

सिपाहियों ने दौड़ाकर बदमाशों को दबोचा

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया में तस्करी का असलहा बेचने निकले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे शास्त्री चौराहे पर आटो की तलाशी लेने पर पुलिस को कामयाबी मिली। तमंचा और कारतूस के साथ पकड़े गए युवक आजमगढ़ जिले से असलहा खरीदकर गोरखपुर में बेचते थे। पूछताछ में सामने आया कि इसके पहले ढाई हजार रुपए में तमंचे का सौदा कर चुके हैं।

पुलिस को चेकिंग में मिली कामयाबी

कोतवाल माधव प्रसाद द्विवेदी, एसएसआई ब्रजेश सिंह यादव, कांस्टेबल मुन्ना कुमार, विजय कुमार दीक्षित और चौथीराम संग सुबह कहीं जा रहे थे। शास्त्री चौराहे पहुंचे तभी एक आटो सवार दो युवक पुलिस को देखकर अचानक उतर गए। वह आटो छोड़कर जाने लगे। कांस्टेबल विजय प्रकाश दीक्षित को उनकी हरकतों पर शक हुआ। पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए। दोनों की पहचान सहजनवां एरिया के कोड़री निवासी सत्येंद्र सिंह उर्फ छोटकू सिंह, लुचुई गांव के विपिन पासवान के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि आजमगढ़ के जीयनपुर से तमंचा खरीदकर वह ले आते थे। यहां ढाई हजार रुपए से लेकर पांच हजार तक में सौदा कर देते थे।