GORAKHPUR: कैंट एरिया के बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास दुकान पर चढ़कर फायरिंग करने वाले मनबढ़ों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। बुधवार को हनुमान मंदिर के पास रमेश कन्नौजिया और राजू दुकान में कपड़े प्रेस कर रहे थे। शाम चार बजे के करीब बाइक सवार छह बदमाश दुकानदार के पास पहुंचे और राजू को धमकाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सहमे दुकानदारों ने शटर गिराकर जान बचाई। बीच शहर में फायरिंग की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया। कैंट इंस्पेक्टर की पड़ताल में फायरिंग की बात सही मिली। गुरुवार को राजू की तहरीर पर पुलिस ने बेतियाहाता निवासी सूरज, सुंदर, डंपी और हरिद्वार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने मनबढ़ों के घरवालों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। कैंट इंस्पेक्टर ओम हरि बाजपेई ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दबिश दी जा रही है। जल्द ही चारों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।