- तिवारीपुर एरिया में कोचिंग से जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला

GORAKHPUR: कोचिंग से घर जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी और उसके घर पर धावा बोलकर पत्थरबाजी करने वाले शोहदे 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि उनको अरेस्ट के लिए आधा दर्जन से अधिक जगहों पर दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं आए। वहीं शोहदों के पकड़े नहीं जाने से छात्रा के परिजन दहशत में हैं।

छेड़खानी व मारपीट

तिवारीपुर एरिया के माधोपुर मोहल्ले की एक छात्रा मंगलवार की देर शाम कोचिंग से घर जा रही थी। रास्ते में मोहल्ले के शोहदे उसके साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने इसका विरोध किया तो एक युवक ने उसकी पिटाई कर दी। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से इसकी शिकायत की। शोहदों की इस हरकत की शिकायत करने छात्रा के पिता उनके घर गए। उधर, इसकी जानकारी होते ही शोहदे छात्रा के घर पर धावा बोल दिए। वह उसके घर पर पत्थर मारने लगे। जिससे छात्रा के चाचा चोटिल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती शोहदे फरार हो चुके थे। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर गोलू, रंजीत, आशीष और विजय निषाद के बड़े बेटे के खिलाफ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज किया है।

वर्जन

शोहदों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा।

सुनील कुमार, इंस्पेक्टर, तिवारीपुर