- जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए एसपी नॉर्थ गणेश साहा ने की पहल

- सड़क हादसों के लिहाज से हाइवे के संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित

- लगाए जाएंगे खतरे के निशान, आबादी वाली जगहों पर बनाए जाएंगे ब्रेकर

GORAKHPUR: सड़क हादसों के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकसी बढ़ाई जाएगी। नौसड़ से लेकर संतकबीरनगर बॉर्डर तक हाइवे पर 18 किलोमीटर में नौ ऐसे प्वॉइंट्स सामने आए हैं। एसपी नॉर्थ गणेश साहा ने इन स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने का प्लान तैयार किया है। इन जगहों पर पुलिस पिकेट लगाने के साथ ही रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। जल्द ही एसपी अन्य विभागों की मदद से इस पर कार्य शुरू कराएंगे। एसपी नॉर्थ गणेश साहा ने बताया कि हाइवे पर सर्वाधिक हादसे अंधे मोड़ या तेज रफ्तार की वजह से ही हो रहे हैं। दुर्घटनाओं में मौतों पर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट जा रहा है। अक्सर ही ऐसी परिस्थितियों को शांत कराने में पुलिस को घंटों इसके लिए मशक्कत करनी पड़ती है। इसे देखते हुए एसपी नॉर्थ ने करीब दो महीने पहले पहल की। खुद मौके पर पहुंच कर पुराने हादसों के आधार पर एक-एक जगह चिन्हित की।

ये है प्लान

- कसरौल के पास सड़क घुमावदार है, वहां मोड़ पर रेडियम युक्त बोर्ड लगाए जाएंगे।

- दानापानी होटल के सामने रोड क्रॉस है, यहां पर ब्रेकर बनेगा।

- कालेसर व जीरो प्वॉइंट पर कई तरफ से रास्ता खुला है, यहां पर ब्रेकर और रेडियम युक्त चिन्ह बोर्ड लगेगा।

- बोक्टा रोड के दोनों तरफ आबादी है, वहां पर ब्रेकर बनेगा।

- सीहापार से मुड़ते समय तोड़कर बनाया गया मोड़ तत्काल बंद कराया जाएगा।

- बरवार रोड घुमावदार है, वहां पर रेडियम युक्त चिन्ह बोर्ड लगाया जाएगा।

- रहीमनगर गांव से हाइवे लिंक रोड है, लिंक रोड से हाइवे पर जाते समय हाइवे पर मिलने से पहले ब्रेकर बनेगा।

- चकिया के पास हाइवे के दोनों ओर पेट्रोल पंप हैं, यहां पर ब्रेकर और रेडियम युक्त चिन्ह बोर्ड लगेगा।

- भीटी रावत में सड़क के दोनों तरफ आबादी है, वहां पर ब्रेकर बनेगा।