- गीडा में ही शिफ्ट होगा आरटीओ, नई बिल्डिंग के लिए जल्द मिलेगा बजट

- बनेगी दो मंजिला बिल्डिंग, नीचे के हिस्से में होगा ड्राइविंग ट्रैक

- ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के साथ ही सारथी हॉल का भी होगा निर्माण

GORAKHPUR: देर से ही सही लेकिन आरटीओ की नई बिल्डिंग के प्रस्ताव पर आखिरकार मुख्यालय ने मोहर लगा ही दी। आरटीओ का नया ऑफिस गीडा में ही बनेगा। इसके लिए अलग से जमीन नहीं ली लाएगी, बल्कि पहले से ली गई जमीन पर ही मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण होगा। आरटीओ के प्रस्ताव में संशोधन करते हुए मुख्यालय अब इसकी मंजूरी करने जा रहा है। इसमें नीचे के हिस्से में ड्राइविंग ट्रैक होगा तो ऊपर के हिस्से में आरटीओ का ऑफिस बनेगा। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया जाएगा और इसके बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

होगा मॉड्यूलर ड्राइिवंग ट्रैक

बता दें, गीडा में आरटीओ को शिफ्ट करने के लिए जमीन भी मिल गई है। जहां आरटीओ की नई बिल्डिंग के साथ ही ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनने की तैयारी की जा रही है। यहां पर नई बिल्डिंग के साथ ही सारथी हॉल और ट्रैक के लिए शासन को इस्टीमेट बनाकर काफी पहले ही भेजा जा चुका है। जहां सेंसर वाले ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में ड्राइविंग टेस्ट पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड होगा। जो अप्लीकेंट को वाहन चलाने के सारे तरीके, ट्रैफिक रूल्स की नॉलेज की हर कसौटी पर परखेगा। जरा सी गलती पर रेड लाइट जलेगी और एप्लीकेंट फेल हो जाएगा। ऑटोमैटिक मशीन टेस्ट की जो कॉपी निकालकर देगी उसी के आधार पर लाइसेंस बनेगा।

सारथी हॉल में सभी कार्य

इसके अलावा गीडा में बनने वाले आरटीओ ऑफिस के अलावा यहां सारथी हॉल भी बनाया जाएगा। जहां पर एक ही हॉल में ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा सेटअप होगा। इससे लाइसेंस से संबंधित सभी काम एक ही जगह हो जाएंगे। जैसे कि लर्निग डीएल के लिए ऑनलाइन टेस्ट से लेकर बायोमैट्रिक आदि सभी व्यवस्थाएं एक ही हॉल में होंगी।

ऐसा होगा आधुनिक ट्रैक

- ट्रैक पर आते ही होने लगेगी वीडियोग्राफी

- ट्रेनिंग सेंटर में एक कक्ष में कंप्यूटर लगेंगे

- ट्रैक में जगह- जगह सेंसर लगेंगे। चालक ने एल या यू टर्न पर जरा सी गलती की तो लालबत्ती जल जाएगी। गियर और ब्रेक लगाने या क्लच दबाने में चूक हुई तो कंप्यूटर फेल कर देगा।

- ड्राइविंग टेस्ट वाले का ऑनलाइन रिकार्ड होगा। कोई भी अपना या अपने परिवार के सदस्य का ड्राइविंग टेस्ट देखना चाहेगा तो ऑनलाइन देख सकेगा।

- यहां हुई टेस्टिंग के सारे विवरण का प्रिंट आउट लिया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके।

वर्जन-- आरटीओ