एक एक कर सदन से बहिर्गमन

जवाब से असंतुष्ट सपा, बसपा व कांग्रेस ने एक एक कर सदन से बहिर्गमन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। वॉकआउट करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सपा के अडिय़ल रुख की वजह से उपचुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद और अखिलेश यादव के बीच साथ मिलकर चुनाव लडऩे को लेकर कई दौर की बातचीत भी हुई थी।

कांग्रेस ने जीत हासिल की है

अडिय़ल रुख की वजह से यह संभव नहीं हो पाया और कांग्रेस को अकेले चुनाव लडऩा पड़ रहा है। देश में जहां भी उपचुनाव हुए हैं, कांग्रेस ने जीत हासिल की है। दोनों उपचुनाव भी हम मजबूती से लड़ रहे हैं। वहीं राज्यसभा में सहयोग दिए जाने पर कहा कि इस बारे में एक-दो दिन के भीतर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा फैसला ले लिया जाएगा।

मायावती ने भीमराव अंबेडकर को बना दिया उम्मीदवार, लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

National News inextlive from India News Desk