CHAIBASA: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के अंगीभूत कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्त एक जुलाई तक कर दी जाएगी। विवि ने तय किया है कि एक जुलाई से पहले सभी गेस्ट फैकल्टी के हाथ में नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। विभागों को यथाशीघ्र विषय विशेषज्ञ से समय निर्धारित कर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है। इस दिशा में अलग-अलग विभागों की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है। विवि की ओर से अब तक पांच विषयों के लिए साक्षात्कार का काम पूरा कर लिया गया है। तय किया गया है कि बाकी बचे विषयों के लिए अगले डेढ़ महीने में अलग-अलग तिथि को साक्षात्कार लिया जाएगा। ज्ञात हो कि गेस्ट फैकल्टी की बहाली संविदा के आधार पर तीन वर्ष के लिए हो रही है।

कर्मियों की भी तैनाती का प्रस्ताव

अब केयू के कॉलेजों में कांट्रेक्ट कर्मियों की भी तैनाती का प्रस्ताव है। बताया जा रहा है कि कॉलेजों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड वर्कर्स के खाली पड़े पदों को देखते हुए तीन वर्ष के लिए कांट्रेक्ट के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने की तैयारी है। दावा किया जा रहा है उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से संबंधित प्रस्ताव को भी अपनी स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत कॉलेजों में सेवा देने वाले कर्मचारियों को एक निर्धारित वेतन राशि का भुगतान किया जाएगा। विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहा है। इससे बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।