रैना हैं सबसे आगे

गुजरात की टीम आईपीएल-10 के प्लेआफ से बाहर हो चुकी है लेकिन गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना टी20 लीग इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रहेंगे और इस मामले में वह बाहर हो चुकी एक अन्य टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट से काफी आगे हैं। बायें हाथ के बल्लेबाज रैना ने लीग में अब तक 159 मैचों में 4532 रन बनाये हैं जबकि विराट ने 148 मैचों में 4360 रन बनाये हैं। रैना को आईपीएल का सचिन भी कहा जाता है जिस तरह सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे आगे हैं। उसी तरह रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कानपुर खेलने आया गुजरात का यह खिलाड़ी आईपीएल का कहलाता है 'सचिन'

टॉप 3 में भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 3 में भारतीय हैं। रैना और कोहली के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 154 मैचों में 4124 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर 144 मैचों में 4059 रन के साथ चौथे जबकि हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर 112 मैचों में 3908 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

कानपुर खेलने आया गुजरात का यह खिलाड़ी आईपीएल का कहलाता है 'सचिन'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk