1 . देव के पेरेंट्स केन्या के नैरोबी में पैदा हुए गुजराती हिन्दू हैं। इनके पेरेंट्स की मुलाकात लंदन में हुई थी। यहीं लंदन के हैरो में 1990 में हुआ था देव का जन्म।  

2 . देव को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। स्कूल के दिनों में ही इन्होंने एक्टिंग करनी शुरू भी कर दी थी। स्कूल में ही आयोजित 'ट्वेल्थ नाइट' नाम के एक नाटक में इन्होंने सर एंट्रयू एग्विक का किरदार निभाया था। बतौर एक्टर ये इनका पहला प्रदर्शन था। यही नहीं इस किरदार में बेस्ट एक्टिंग के लिए इनको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।

पढ़ें इसे भी : बाहुबली शूटिंग के दौरान प्रभास को लगी चोट के निशान जिंदगीभर रहेंगे

3 . देव ने व्हिटमोर स्कूल में एक्टिंग का एक और प्रदर्शन किया। यहां भी इनको इनकी एक्टिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। यहां इनकी एक्टिंग को देखने पहुंचे एग्जामिनर के इनकी एक्टिंग देख आंखों में आंसू तक आ गए थे। उन्होंने उसे दिल को छू लेने वाली एक्टिंग बताई थी।

देव पटेल के बारे में ये बातें शायद ही आप जानते होंगे

4 . देव एक ट्रेन्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। इन्होंने रायनर्स लेन ऐकेडमी से तायकांडो सीखा था। इसी के तहत 2004 में इन्होंने AIMAA वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लिया था। इस चैम्पियनशिप में इन्होंने कांस्य पदक जीता था।

5 . पटेल ने अपना एक्टिंग कॅरियर E4 टीन ड्रामा स्किन्स से शुरू किया था। वहीं आपमें से बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने ये रोल सिर्फ इनकी मां की वजह से मिला था। दरअसल पटेल की मां ने इसका कास्टिंग ऐड एक अखबार में देखा और उसको देखते ही वह देव को इसके ऑडीशन के लिए ले गईं। ये जानते हुए भी कि ठीक उसके अगले दिन उनका साइंस का पेपर था। फिर क्या था दो ऑडीशन के बाद उनको फिल्म में अनवर खरारी के किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया।

पढ़ें इसे भी : मनोज बाजपेयी की ये 4 शॉर्ट फिल्म आपके दिमाग की बत्ती जला देगी

6 . फिल्म के निर्माताओं का मानना था कि अनवर का किरदार पटेल की पर्सनालिटी पर ही आधारित था। इनको चुनने के बाद इस रोल को खास इन्हीं के लिए लिखा गया था।

देव पटेल के बारे में ये बातें शायद ही आप जानते होंगे

7 . आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए भी पहली पसंद एक्टर रुसलान मुमताज थे। फिर फिल्म के डायरेक्टर डैनी ब्वॉयल को देव दिखे। इस रोल के लिए वह उनको काफी गुड लुकिंग लगे। बस फिर क्या था, मिल गया ये रोल मुमताज की जगह देव पटेल को।

8 . फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के अपने किरदार में ढलने के लिए देव डायरेक्टर ब्वॉयल के साथ धारावी स्लम्स में भी गए। यहां के लोगों के बीच रहे और उनकी जिंदगी को ऑब्जर्व किया। ताकि फिल्म में अपने किरदार को वह अच्छी तरह से निभा पाएं।

पढ़ें इसे भी : सोनम कपूर को नहीं आता राष्ट्रगान, टि्वटर यूजर्स ने किया ट्रोल

9 . देव ने अपनी अगली फिल्म 'ए मैथमैटिकल जीनियस' में गणित में सबसे होशियार स्टूडेंट का किरदार निभाया है। फिल्म में इनके किरदार की सच्चाई को लोगों ने पसंद भी बहुत किया।

10 . वहीं आपको बता दें कि फिल्म में तो वह मैथ्स के जीनियस दिखाए गए हैं, लेकिन असल में उनकी मैथ्स बेहद बुरी है। ऐसे में फिल्म में गणित के महारथी श्रीनिवास रामानुजम का किरदार निभाने में इनको काफी दिक्कत हुई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk