हरभजन के अनुसार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉंटिंग ज़ोरदार वापसी करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ हरभजन सिंह ने कहा, ''मुझे नही लगता है कि पॉंटिंग का करियर ख़त्म हो गया है और जो लोग ऐसा सोचते है वो बड़ी भूल कर रहे है.''

हरभजन का ये बयान उस समय आया है जब ऑस्ट्रेलिया में पॉंटिंग को टीम से हटाए जाने की मांग हो रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सिरीज़ भी शुरू होने वाली है।

पीटीआई के अनुसार हरभजन ने कहा, ''रिकी पॉंटिंग, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे लोग जानते है कि वो क्या कर रहें है और लोगों को उनके खेलने पर सवाल उठाना बंद करना चाहिए.'' पॉंटिंग और हरभजन के बीच क्रिकेट के मैदान में कई बार नोकझोक हो चुकी है।

'फ़ॉर्म पाने से एक पारी दूर पॉंटिंग'

हरभजन सिंह के अनुसार रिकी पॉंटिंग की क्रिकेट जगत में उनके योगदान के लिए इज़्ज़त की जानी चाहिए और अगर वो आगे भी खेलना चाहते हैं तो फिर उनका समर्थन किया जाना चाहिए।

हरभजन ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रेमियों को पॉंटिंग पर बेवजह दबाव नही बनाना चाहिए, वो अपना फ़ॉर्म पाने से केवल एक पारी दूर है.''

अगले महीने 37 साल के होने वाले पॉंटिंग ने 158 टेस्ट मैचों में 52.29 रनों की औसत से 12,656 रन बनाए है जिसमे 39 शतक भी शामिल है। लेकिन साल 2010 जनवरी से वो एक भी शतक नही बना पाए है।

अपने करियर में 98 टेस्ट मैच खेलकर 406 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह वर्तमान में खेल रहे सबसे कामयाब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। हालाँकि ख़राब फ़ॉर्म के चलते उनका चयन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ खेलने के लिए नही किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चार मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सिरीज़ 26 दिसंबर को मेलबॉर्न में शुरू होगी।

International News inextlive from World News Desk